यदि आपको भी इस बात की शिकायत है कि आप एक ही मोबाइल नंबर से दो फोन में व्हाट्सएप इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है। जल्द ही आप एक ही नंबर से दो अलग-अलग डिवाइस में व्हाट्सएप (WhatsApp) इस्तेमाल कर पाएंगे।
व्हाट्सएप के इस नए फीचर की जानकारी व्हाट्सएप के फीचर को लीक करने वाली साइट WABetaInfo ने दी है, हालांकि वाबीटाइन्फो ने इस फीचर के लॉन्च होने की तारीख के बारे में कोई जानकारी दी है। वहीं नए फीचर का अभी कोई स्क्रीनशॉट भी सामने नहीं आया है।
दरअसल फिलहाल हम एक नंबर से एक ही डिवाइस में व्हाट्सएप इस्तेमाल कर सकते हैं। वहीं डेस्कटॉप वर्जन पर व्हाट्सएप इस्तेमाल करने के लिए फोन का इंटरनेट से कनेक्टेड होना जरूरी होता है, लेकिन नए अपडेट के बाद ऐसा नहीं होगा।
रिपोर्ट के मुताबिक नए अपडेट के बाद यूजर्स व्हाट्सएप का इस्तेमाल अलग-अलग डिवाइस में ठीक उसी तरह कर पाएंगे जिस तरह फेसबुक मैसेंजर का इस्तेमाल कर रहे हैं, हालांकि व्हाट्सएप का मल्टीडिवाइस फीचर कैसे काम करेगा। इसकी भी फिलहाल कोई जानकारी नहीं है।
YOU MAY ALSO LIKE OUR FACEBOOK PAGE FOR TRENDING VIDEOS AND FUNNY POSTS CLICK HERE AND LIKE US AS INDIAROX