FIFA World Cup 2018: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली फुटबॉल को काफी फॉलो करते हैं. वो मैच से पहले फुटबॉल खेलते नजर आते हैं. क्या आपको पता है कि विराट कोहली का सबसे फेवरेट फुटबॉलर कौन है? वो और कोई नहीं बल्कि पुर्तगाल के खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो हैं. कल रात विराट कोहली ने एक वीडियो शेयर किया. जहां क्रिस्टियानो रोनाल्डो गोल दागते नजर आ रहे हैं. उन्होंने रोनाल्डो की तारीफ करते हुए उन्हें G.O.A.T कहा. G.O.A.T का मतलब है Greatest Of All Time. यानी विराट कोहली क्रिस्टियानो रोनाल्डो को सर्वकालिक महानतम खिलाड़ी मानते हैं.
18 FIFA World Cup: England Vs Panama,Challenges for England
वीडियो पोस्ट करते हुए विराट कोहली ने लिखा- ‘आत्म विश्वास, लगन, साहस और पूरा जुनून, द G.O.A.T.’ बता दें, विराट कोहली की कप्तान वाली टीम इंडिया इंग्लैंड में है. वो इंग्लैंड से 3 टी-20, 3 वनडे और 5 टेस्ट मैच खेलेगी. लेकिन इंग्लैंड से पहले टीम इंडिया आयरलैंड से 2 टी-20 खेलेगी. जो 27 जून और 29 जून को खेला जाएगा. जिसके बाद टीम इंडिया 3 जुलाई से इंग्लैंड के साथ खेलेगी.
फीफा वर्ल्ड कप 2018 में क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने अब तक 4 गोल किए हैं. जिनकी बदौलत टीम को जीत हासिल हो सकी. लेकिन इस बार वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के हैरी केन को हीरो माना जा रहा है. उन्होंने अब तक 5 गोल दागे हैं. हर जगह उनकी तारीफ हो रही है.
सबसे ज्यादा गोल के मामले में हेरी केन नंबर वन पर हैं. वहीं दूसरी तरफ रोनाल्डो दूसरे स्थान पर. पुर्तगाल को राउंड ऑफ 16 में पहुंचने के लिए ईरान को हराना होगा. जहां फैन्स की उम्मीद क्रिस्टियानो रोनाल्डो से होंगी.