सोशल मीडिया पर क खबर काफी वायरल हो रही है. फिलीपीन्स के सबसे भीड़ भाड़ वाले इलाके में बिलबोर्ड पर अचानक पोर्न वीडियो शुरू हो गया.
सोशल मीडिया पर क खबर काफी वायरल हो रही है. फिलीपीन्स के सबसे भीड़ भाड़ वाले इलाके में बिलबोर्ड पर अचानक पोर्न वीडियो शुरू हो गया. करीब आधे मिनट तक ये वीडियो इलेक्टॉनिक बिलबोर्ड पर चलता रहा. मकाती शहर के बाजार में पोर्न वीडियो अचानक चलने लगा. वीडियो चलने के बाद शहर के मेयर अबिगेल बिने ने बिलबोर्ड को बाजार से हटाने का आदेश दिया. लेकिन उससे पहले लोगों ने वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल कर दी थीं.
मेयर ने कहा- बिलबोर्ड तब तक बंद रहेगा जब तक जांच का कोई परिणाम नहीं निकल जाता है. बिलबोर्ड के मालिक गोबलट्रॉनिक्स या फिर कर्मचारियों पर जांच की जाएगी. जो दोषी निकला उस पर कार्यवाही की जाएगी. पोर्नोग्राफी फिलीपीन्स में अवैध है.
दिल्ली के मेट्रो स्टेशन के स्क्रीन पर चली पॉर्न फिल्म और फिर…
टीवी और मूवी में भी इसे दिखाया नहीं जाता. एडल्ट वेबसाइट Pornhub ने कहा है कि सबसे ज्यादा पोर्न देखने वालों में फिलीपीन्स 13वां देश है. यहां रोज पोर्न वीडियो देखने वालों की संख्या काफी ज्यादा है.
YOU MAY ALSO LIKE OUR FACEBOOK PAGE FOR TRENDING VIDEOS AND FUNNY POSTS CLICK HERE AND LIKE US AS INDIAROX